चेयरमैन प्रत्याशी हो या सभासद सबका भाग्य मत पेटी में बंद, हापुड प्रसाशन मत पेटियों की सुरक्षा में।
May 11, 2023, 19:50 IST

चेयरमैन प्रत्याशी हो या सभासद सबका भाग्य मत पेटी में बंद, हापुड प्रसाशन मत पेटियों की सुरक्षा में।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
हापुड़ जनपद में नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न,11-05-2023 को मतदान संपन्न कराने के बाद मत पेटियों को हापुड मंडी स्थल पर सुरक्षित रखा गया है।
नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत नई मंडी में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर EVM सुरक्षा में लगे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।