बहादुरगढ पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
Apr 28, 2023, 06:59 IST

बहादुरगढ़ पुलिस ने दो वारंटिओं को गिरफ्तार किया
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
*हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़, पुलिस ने कुल 02वारन्टियों को किया गिरफ्तार।
पुष्पेंद्र पुत्र करनसिंह निवासी डहरा रामपुर और इंतजार पुत्र हसरत निवासी रझैटी बहादुरगढ़ हापुड को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।