बहादुरगढ़ पुलिस ने दो और एक पिलखुवा पुलिस ने वारंटी किये गिरफ्तार
May 21, 2023, 20:52 IST

बहादुरगढ़ पुलिस ने दो और एक पिलखुवा पुलिस ने वारंटी किये गिरफ्तार।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
*हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ व पिलखुवा पुलिस ने कुल 03 वारन्टियों को किया गिरफ्तार।
बता दें कि बहादरगढ़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामदास पुत्र रामकुमार खागी निवासी मिलक थाना हसनपुर जनपद अमरोहा और अफजाल पुत्र शिरकत निवासी पिलौती खुर्द थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है
वही पिलखुवा पुलिस ने छत्रपाल पुत्र शिवराज उर्फ शौराज निवासी बझैडा खुर्द पिलखुवा हापुड़ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है