बहादुरगढ पुलिस ने चार वारंटियो को किया गिरफ्तार

 
गिरफ्तार वारंटी

बहादुरगढ़ पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ़्तार किया।

हापुड़ --दुर्वेश तोमर

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना  बहादुरगढ़ पुलिस ने कुल 04 वारन्टियों  को किया गिरफ्तार।

बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह ने बताया कि 1.जगदीश पुत्र नेपाल निवासी लुहारी बहादुरगढ़ हापुड 2.जसवंत पुत्र मंगला निवासी पलवाड़ा बहादुरगढ़ हापुड 3. प्रेम पुत्र सलेख  निवासी पसवाड़ा बहादुरगढ़ हापुड 4. इरफान पुत्र साबिर निवासी नंगलाबढ थाना बहादुरगढ़ हापुड को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।