हापुड़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा में परोशे भोजन की हो रही सराहना
May 13, 2023, 20:47 IST

हापुड़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा में परोशे भोजन की हो रही सराहना
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
काम ही काम और इस जिंदगी में दिन-रात की मेहनत और कठिन परिश्रम तभी कर सकता है जब शरीर को एनर्जी बराबर मिलती रहे और यह एनर्जी मानव जीवन में पौष्टिक भोजन से ही मिलती है हापुड़ जनपद में नगर निकाय चुनाव में मतदान के रोज और आज मतगणना के दिन हापुड़ देहात के थाना अध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा मतगणना में लगे पुलिस कर्मचारी अधिकारी सभी को परोसे गए भोजन के चहूं ओर सराहना की जा रही है और यह कार्य पुलिस टीम अधिकारियों के लिए कि जहां ड्यूटी होती है वहां उनके साथ कैसा व्यवहार और सदाचार होता है वह हमेशा ही याद रखा जाता है ऐसा ही उत्कृष्ट कार्य हापुड़ देहात थाना अध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा किया गया जो बड़ा ही सराहनीय है