हापुड़ डीएम मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिक 37 बिंदु पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई

 
बैठक का दृश्य
हरि ओम सिंह वर्मा 

*हापुड़ डीएम मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिक 37 बिंदु पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई*

हापुड़:→ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में जनपद के माह सितंबर 2022 के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभागो में चल रहे निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सड़क निर्माण, लोक निर्माण विभाग, पाइप पेयजल योजना, पैक्टफैक्ट आदि की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस किसी विभाग में कार्य अधूरे है, उसे तत्काल समय से पूरा कर लिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा किये गये कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। बैठक में विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों विलंब से उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरे द्वारा स्वयं नहरों की सिल्ट सफाई का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कन्या सुमंगला योजना में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा, एक्शन लोक निर्माण विभाग , समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी व सभी खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।