तीर्थ नगरी में डूबे दो युवक जिसमें एक की मौके पर मौत शव को नाविकों ने निकाला साथियों में मचा कोहराम

मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
 
बचाते समय नाविक
हापुड ब्यूरो

तीर्थ नगरी में डूबे दो युवक जिसमें एक की मौके पर मौत शव को नाविकों ने निकाला साथियो में मचा कोहराम

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) के तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान के दौरान दो दोस्त गंगा की जल धारा में बह गए पास ही स्नान कर रहे श्रद्धालुओं जब यह नजारा देखा तो  हड़कंप मच गया।श्रद्धालुओं का शोर सुन गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और एक युवक को बचा लिया जबकि उसका दोस्त गहरा जल होने के चलते गंगा में डूब गया। गोताखोरों द्वारा  युवक के शव को गंगा से निकाल लिया गया युवक निवासी गाजियाबाद के विजय नगर प्रताप विहार (सेक्टर-11) गुफरान पुत्र मोहम्मद अरमान अपने दोस्त मोनू के साथ गंगा स्नान को आया था। स्नान करते समय दोनों दोस्त गंगा की जलधारा में बह गए गोताखोर द्वारा मोनू को बचा लिया गया।जबकि उसका दोस्त गुफरान गंगा में डूब गया। गोताखोरों की आर्थिक प्रयास के बाद गुफरान का सब गंगा से बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया। मौके पर पुलिस/प्रशासन ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


रिपोर्टर-:संदीप कुमार