तीर्थ नगरी गंगा किनारे पहुंची एनडी आरएफ कि टीम आपदा से बचाव के लिए आत्मरक्षा के बारे में दी जानकारी

 
चित्र

तीर्थ नगरी गंगा किनारे पहुंची एनडी आरएफ कि टीम आपदा से बचाव के लिए आत्मरक्षा के बारे में दी जानकारी

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा किनारे पहुंची (एनडीआरएफ) की टीम जहां पर आपदा से बचाव के लिए दिया प्रशिक्षण। तीर्थ नगरी गंगा किनारे लोगों को जागरूक कर बचाव के निम्न प्रकारों से NCC के विद्यार्थियों को अवगत कराया राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के (एसआई) प्रदीप कुमार व ललित कुमार ने दिन मंगलवार को स्थित गंगा किनारे समस्त लोगों को बाढ़, आपदा,भूकंप,सिलेंडर फटना, आदि से बचाव जैसे विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए। बताया कि किस प्रकार से हम यदि कोई व्यक्ति जल में डूब रहा हो तो उसे बचाया जा सकता है।जैसे रस्सी फेंक कर उसे बचाना या बांस इत्यादि के द्वारा हम उस व्यक्ति को बचा सकते हैं आप देख सकते हैं। (एनडीआरएफ) के जवानों ने डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए किस प्रकार से प्रयास किया। वही गंगा किनारे स्थित गोताखोरों/नाविको व एनसीसी के विद्यार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में बचाव के निम्न प्रकार के उपाय बताएं। जहां एनसीसी के विद्यार्थियों को एनडीआरएफ की टीम ने प्रयोगात्मक बचाव भी करके दिखाएं।बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाढ़ जैसी स्थिति में फंस जाए या अधिक गहरे जल में डूबने लगे तो उस स्थिति में किस प्रकार से आप उस व्यक्ति की मदद कर सकते हैं जहां एक तरफ गंगा किनारे कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्त जल उठाने व स्नान करने के लिए आते हैं।उनके लिए समस्त गोताखोरों/नाविको और (NCC) के विद्यार्थियों को भी सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अधिक गहरे जल में चला जाए तो उसे किस प्रकार से बचाया जा सकता है।  जिसमें उपस्थित (एसआई) प्रदीप कुमार, ललित कुमार, व (एनडीआरएफ) की समस्त टीम  एवं एनसीसी के विद्यार्थी मौजूद रहे।


*रिपोर्टर -: संदीप