देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

धरती पर हरियाली ही जीवन की खुशहाली है 
 
डी एम पब्लिक स्कूल के बच्चे
हापुड ब्यूरो चीफ हरिओम सिहं वर्मा 

देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह-22 के अंतर्गत विचार गोष्ठी एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण एवं आस-पास पौधारोपण का अभियान चलाया गया। विद्यालय (प्रधानाचार्य) मंजू चौधरी ने बताया कि छात्रों को पौधारोपण एवं पर्यावरण के प्रति सजगता के विषय में जानकारी देते हुए कहा धरती पर हरियाली से ही जीवन में खुशहाली संभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। तथा अपने परिवार की ही भांति रोपित किए पौधे की देखभाल करनी चाहिए। विद्यालय (प्रबंधक) राजेंद्र चौधरी ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह-22 के उपलक्ष में भारतीय संस्कृति सदैव से प्रकृति की आत्मा रही है।यही कारण था कि ऋषि-मुनियों ने पहाड़ पर्वत पेड़-पौधों को  देव तुल्य स्थान दिया था। बताया कि राज्य स्तर पर सरकार द्वारा 35 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। यह पौधे 5 जुलाई को लगाए जाएंगे। यह प्रकृति के प्रति आभार एवं मानवीय  संवेदनाओं को पौधारोपण के रूप में प्रस्तुत करने का एक माध्यम है।इस अवसर पर उपस्थित डॉ दीपक शर्मा, सुमैया निसार,राबिया खान, आदि मौजूद रहे।

 *रिपोर्टर-:संदीपकुुमार