शिवराजपुरः वोट नहीं दिया तो प्रधान पति ने तोड़ दिया चबूतरा

कानपुर। शिवराजपुर में प्रधान पति की ओर से चुनावी रंजिश के चलते चबूतरा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बतताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में वोट न देने से नाराज प्रधान पति ने जबरन लोगों के चबूतरे तोड़े। मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के लुधियाना गांव का है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि दबंग ग्राम प्रधान पति ओम जी पूर्व में भी तोड़ चुका है कई लोगों के चबूतरे। पीड़ित ने बताया कि उसकी दबंगई के चलते लोग शिकायत नहीं करते। पीड़ित ने बताया कि चबूतरा तोड़े जाने की शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने दोनों पक्षो पर की शांति भंग की कार्यवाही की है।
https://www.youtube.com/shorts/G7UHgDISa3o
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।