बुलडोजर बाबा से किदवई नगर के लोगों की मांग, योगी जी हमारा अपार्टमेंट ध्वस्त कर दो

yogiji
 
yogi
kidvai nagar


कानपुर, हल्ला बोल।
किदवई नगर में अपार्टमेंट के गेट पर योगी जी ध्वस्त करा दीजिए हमारा अपार्टमेंट का पोस्टर लगा दिया गया है। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण के चलते अपार्टमेंट में कई जगह दरारें आ गई हैं और इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी के चलते हम लोगों ने इस तरह का पोस्टर लगाया है और सीएम योगी आदित्यनाथ से घटियया निर्माण कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मां ग की है। ये पूरा मामला किदवई नगर ओ ब्लॉक स्थित केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट का है।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।