मेरा विद्यालय मेरी पहचान वन महोत्सव की बढाऐ शान

मेरा विद्यालय मेरी पहचान
वन महोत्सव की बढाऐ शान
*वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश सरकार के आह्वान पर रॉयल पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का अलग ही रहा* नजारा।
बालक बालिकाओं ने न केवल पौधे लगाए बल्कि उनका रंगोली के माध्यम से सौंदर्य भी बढ़ाया
रॉयल पब्लिक स्कूल डहरा कुटी गढ स्याना रोड गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में वन महोत्सव सप्ताह के चलते किये गये पौधारोपण कार्य को स्कूल के छात्र छात्राओं ने 200 पौधे लगाए और बहुत ही सुंदर तरीके से उनकी चारों तरफ भूमि पर नाना प्रकार के रंगों से रंगोली बनाई।
मेरा विद्यालय मेरी शान -- श्रीमान दीपक शर्मा और श्रीमान अमित चौहान, बोले हम बढ़ाएंगे इसकी शान।
विद्यालय की इस अनोखी छटा देखते ही बनती है तभी तो जिले के स्वच्छ विद्यालय जिला स्तरीय पुरुस्कार में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
पौधारोपण में
प्रबंधक श्री अवधेश चौहान,
प्रधानाचार्य श्री दीपक शर्मा
स अध्यापक-- श्री विकास चौहान,मनू बड़जात्या,छाया चौहान,अंकुर त्यागी,
यास्मीन, चंचल, खुशी,श्रृष्टि,अलिजा,सुमैय्या, चेल्सी, पावनी और श्वेता आदि ने किया पौधरोपण।
प्रधानाचार्य श्रीमान दीपक शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता हैं,
वृक्ष न केवल धरा का सौंदर्य है बिना वृक्ष जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, प्राण वायु ओक्सीजन प्रदान करने वाले वृछ ही तो हैं, वृक्षों से हमें नाना प्रकार के रोग नाशक औषधि भी मिलती है तो आओ हम एक वृक्ष अवश्य लगाएं।