कार्तिक गंगा स्नान मेले की सुरक्षा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने बृजघाट का लिया जायजा

नाविकों व कैमरामैनों को दी हिदायत 
 
नाव से किया मेला का निरीक्षण
हापुड़ ब्यूरो हरिओम ओम सिंह वर्मा 

कार्तिक गंगा स्नान मेले की सुरक्षा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने बृजघाट का लिया जायजा


हापुड़

 

 गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी बृजघाट में कार्तिक गंगा स्नान मेले की सुरक्षा का जायजा नाव द्वारा पालिका अध्यक्ष सोना सिंह ने लिया मेले उद्घाटन के 1 दिन बाद नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह तीर्थ नगरी बृजघाट में नाव द्वारा गंगा किनारे पर साफ-सफाई व नाविकों को सचेत कर  कहा कि बिना लाइसेंस के कोई व्यक्ति नाव चलाता ना मिले और ना ही कोई फोटोग्राफर बिना लाइसेंस के फोटो खींचता मिले और नाव चालक निर्धारित रेट से अधिक किसी भी श्रद्धालुओं से ना लें। यदि कोई व्यक्ति अधिक पैसे लेता है।उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि गंगा किनारे नाविकों/फोटोग्राफर व नाई सभी के निर्धारित रेट की एक लिस्ट जारी की गई है।समस्त गंगा घाट किनारे लगा दी गई है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं से किसी प्रकार की अवैध वसूली ना की जाए।पालिका प्रभारी चीनी पाल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति निर्धारित रेट से अधिक पैसे वसूल ता है। तो उसके विरूद्ध नगरपालिका द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।जिसमें उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह,पालिका प्रभारी चीनी पाल,आदि मौजूद रहे।

 रिपोर्टर-:संदीप कुमार