तीर्थ नगरी बृजघाट में पालिका कर्मियों ने हटवाया अतिक्रमण

 
अतिक्रमण हटवाते अधिकारी

तीर्थ नगरी बृजघाट में पालिका कर्मियों ने हटवाया अतिक्रमण

अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

गढ़मुक्तेश्वर(हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट में पालिका कर्मियों द्वारा हटाया गया अतिक्रमण एक तरफ जहां श्रावण मास कि शिवरात्रि को लेकर शिव भक्त अपनी कांवड़ के साथ जल लेने बृजघाट पहुंचेंगे। वहीं पर अस्थाई रूप से बाजार में तार गली फुव्वारा चौक, शिव चौक, व गंगा किनारे आदि समस्त चौराहे पर लोगों ने तकत/नालियों से आगे ठेले रेडी पटरी लगा लिए हैं।जिसको लेकर नगर पालिका (ई ओ)संजीवन राम के आदेश अनुसार तीर्थ नगरी बृजघाट से पालिका कर्मियों द्वारा अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया।जिस की भी दुकानें नालियों से आगे हैं।समस्त दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की दुकान ठेला पटरी चौराहे इत्यादि नालियों से आगे ना रहे।आने वाली शिवरात्रि को लेकर किसी भी शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े  नगर पालिका (प्रभारी) चीनी पाल ने बताया कि आने वाले शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों के लिए जिलाधिकारी के आदेश अनुसार अतिक्रमण को लेकर दिन मंगलवार को समस्त पालिका कर्मचारियों द्वारा सभी को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाया गया है। और कहां की नालियों से आगे किसी भी दुकानदार की दुकाने स्थित ना पाई जाए। जिससे किसी शिवभक्त व कावड़तीयों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिस में उपस्थित प्रभारी चीनी पाल,
ओमप्रकाश,बॉबी विशाल, राजीव नितिन,आदि उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर-:संदीप/नरेश शर्मा*