नन्हा धावक: योगी के प्यार में 7 साल का बादल विंध्याचल से दौड़ लगाकर पहुंच रहा सीएम के घर

हल्ला बोल, कानपुर। आपको अगर घर से पहले चौराहे तक जाना है तो आप क्या करते हैं सबसे पहले बाइक निकालते हैं और फिर चल पड़ते हैं चौराहे की ओर। लेकिन प्रयागराज का रहने वाला 7 साल का एक नन्हा धावक बादल घर से पैदल ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकल पड़ा है। इसे सीएम योगी के प्रति दीवानगी कहें या कुछ कर गुजरने का जुनून। जो नन्हा सा बालक प्रयागराज से दौड़ते हुए लखनउ स्थित सीएम आवास के लिए रवाना हुआ है। हम बात कर रहे हैं प्रयागराज जिले में मांडा तहसील के छोटे से गांव धौंसरा नरोत्तम ललितपुर के रहने वाले बादल बिंद की। जिसने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए विंध्याचल से लखनऊ तक दौड़ शुरू की है। एक अगस्त से उसने दौड़ना शुरू किया है और बुधवार की रात प्रयागराज पहुंचा। गुरुवार की सुबह लखनऊ की ओर रवाना होने से पहले स्थानीय लोगों ने बादल का भव्य स्वागत किया। उम्मीद जताई जा रही है कि 7 तारीख को सीएम आवास पहुंचेगा।
एक दिन में 50 किमी दौड़ रहा है बादल
विंध्याचल के अटल चौराहे से बादल बिंद ने एक अगस्त को दौड़ शुरू की है और प्रतिदिन वह 50 किलोमीटर दौड़ रहा है। चौथे दिन बादल प्रयागराज के सुभाष चौराहे से लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है। 293 किलोमीटर की दूरी तय कर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेगा।
गिनीज बुक में दर्ज कराना है नाम
बादल ने बताया कि बुधिया सिंह से बादल बहुत अधिक प्रभावित है और अब वह गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना चाहता है। यह दौड़ भी उसी रिकार्ड का एक हिस्सा है। सीएम से मिलकर वह अपने स्पोर्ट्स के सपने को पूरा करने के लिए मदद मांगेगा।
दिल्ली तक दौड़ चुका है बादल
इससे पहले बादल ने प्रयागराज के सुभाष चौराहे से दिल्ली के इंडिया गेट तक की दौड़ 2021 में पूरी की थी। 23 जुलाई 2021 से शुरू हुई बादल की दौड़ तब 8 अगस्त को दिल्ली में पूरी हुई थी। यानी उस वक्त यह दौड़ बादल ने 16 दिनों में पूरी की थी। हालांकि इतनी बड़ी दौड़ पूरी करने के बाद भी अपेक्षाकृत मान सम्मान न मिलने से आहत बादल अब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो चुका है।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।