कानपुरः ग्रीनपार्क में होगी यूपी के विधायकों के बीच क्रिकेट की जंग, जानें पूरा शेड्यूल

उर्जा मंत्री को बनाया कप्तान
 
SURENDRA MAITHANI
BJP SP CRICKET

हल्ला बोल, कानपुर। ग्रीनपार्क के मैदान पर आपने दिग्गज क्रिकेटर्स को तो खूब मेहनत करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या मैदान पर मंत्रियों को दौड़ते कभी देखा है। जी हां अब जल्द ही आपको ऐसा नजारा देखने को मिलने वाला है। सपा विधायकों और बीजेपी विधायकों के बीच क्रिकेट के मैच का नजारा आपको देखने को मिलेगा। ये मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में तीन अक्टूबर को खेला जाना है। इस डे नाइट मैच के बारे में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें चार खिलाड़ी बीजेपी के समाजवादी पार्टी और चार खिलाड़ी समाजवादी पार्टी के बीजेपी की ओर से खेलेंगे।

उर्जा मंत्री को बनाया कप्तान
बीजेपी यूपी इलेवन क्रिकेट टीम के कप्तान उर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर और सपा की ओर से चित्रकूट विधायक राम सिंह पटेल कप्तान होंगे। यूपी-सशक्त यूपी-खेलो इंडिया के नारे के बीच मैच खेलने यूपी के विधायक तीन अक्टूबर को 12 बजे तक आ जाएंगे। मैच के आयोजक गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी हैं।

सतीश महाना करेंगे उद्घाटन
मैच का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। दो एक्सपर्ट कमेंट्रेटर्स के साथ प्रसिद्ध हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी कमेंट्री करेंगे। उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच का भी निरीक्षण किया गया। पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, खेल अधिकारी अमित सिंह, डॉ स्टैन्ली ब्राउन, कौशलेंद्र, अक्षय त्रिवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।