कानपुरः बर्रा के कर्रही में सड़क हादसा, तीन छात्र घायल

तीन छात्र घायल
 
accident
कानपुर


हल्ला बोल, कानपुर। कर्रही रोड में एक कार ने कोचिंग से लौट रहे छा़त्रों को टक्कर मार दी। सडक हादसे में तीन छात्र घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकडकर बर्रा पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रही रोड पर कोचिंग स्टूडेंट साइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। तभी तेज स्पीड में जा रही कार ने उन्हे टक्कर मार दी। इस घटना में तीन स्टूडेंट घायल हुए हैं।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।