कानपुरः बर्रा में सड़क हादसा, नाले में गिरी कार

कानपुर
 
car accident
कानपुरः बर्रा में सड़क हादसा


बर्रा 2 में सड़क हादसे में एक कार नाले में जा गिरी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों ने नाले में उतरकर अपनी जान बचाई।
यह हादसा बर्रा 2 स्थित भोलेश्वर मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार में 2 युवक और 2 युवतियां सवार थीं। कार तेज स्पीड में जा रही थी। भोलेश्वर मंदिर के पास स्थित नाले के घुमावदार मोड़ और तेज गति के कारण ये हादसा होना बताया जा रहा है।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।