कानपुरः उर्सला में नौकरी दिलाने के नाम पर जरौली की महिला से एक लाख की ठगी

हल्ला बोल, कानपुर। उर्सला हॉस्पिटल में एक महिला से स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब एक लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई। महिला का आरोप है कि 8 महीने उससे उर्सला में काम करवाया गया। उसका पैसा भी नहीं मिला, और न ही नौकरी। जो नौकरी लगवाने के लिए महिला ने एक लाख रूपए दिए थे वो भी उसे वापस नहीं किए जा रहे हैं। मामले में महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
जरौली की रहने वाली आंकाक्षा ने बताया कि मामले में आरोपी पुनीत कुमार, सौरभ सिंह और रजत वर्मा से पिछले एक साल से पैसे मांग रही है। लेकिन वो पैसा वापस करने से भी इनकार कर रहे हैं।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।