कानपुरः विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा राष्ट्रसेवकों का सामूहिक तर्पण

विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल कानपुर द्वारा सन 1989 से पितृ विसर्जनी अमावस्या पर अनवरत आयोजित राष्ट्रसेवकों के सामूहिक तर्पण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्थापक पूज्य डॉ हेडगेवार जी सहित असंख्य क्रांतिवीरों, बलिदानियों, ज्ञात अज्ञात वीर सैनिक, पुलिस कर्मी,कोरोना महामारी,अकाल मृत्यु प्राप्त पुण्यात्माओं का पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर ष्सामूहिक तर्पण किया गया। तर्पण कार्यक्रम सरसैया घाट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मधुराम जी,जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे जी, विभाग संगठन मन्त्री पीयूष जी ,जिला मन्त्री युवराज द्विवेदी जी, जिला सह संयोजक नरेन्द्र जी, जिला सहमन्त्री कालीचरन जी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशान्त शुक्ला जी,मोहित जी, मनीष जी,मुकेश जी, समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।