कानपुरः तात्याटोपे नगर से डेढ़ लाख रूपए कैश समेत लाखों के जेवरात किए पार

हल्ला बोल, कानपुर। तात्याटोपे नगर में चोरों ने एक मकान से डेढ लाख रूपए कैश समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। पीडित परिवार ने गुजैनी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग घर की रेकी करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है तात्याटोपे नगर निवासी रॉबिन सिंह के यहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीडित परिवार केे मुताबिक उनके घर से डेढ लाख रूपए कैश और करीब 25 लाख रूपए के जेवरात चोरों ने पार कर दिए हैं।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।