कानपुरः बर्रा में आयोजित भंडारे में सेवा कार्य करते नजर आए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

सेवा कार्य करते नजर आए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
 
dcm
दिनेश शर्मा

हल्ला बोल, कानपुर। बर्रा के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय विधाायक महेश त्रिवेदी एवं अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें हनुमान जी की तस्वीर भेंट की गई। यहां पर आयोजित भंडारे कार्यक्रम में भी दिनेश शर्मा सेवा कार्य करते हुए नजर आए।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।