कानपुरः किदवई नगर में ट्रांसफार्मर में लगी आग, घर छोड़कर भागे लोग

हल्ला बोल, कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ये ट्रांसफार्मर किदवई नगर के ब्लाक में लगे डीपीएस स्कूल के पास स्थित टासफरमर में लगी। टासफरमर में आग लगने से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी कुछ देर बाधित रही। स्थानीय पार्षद ने आग न बुझते देख दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
1 घंटे के बाद पहुंची दमकल
सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पार्षद प्रमोद जायसवाल ने बताया कि इलाकाई लोगों के मुताबिक 3 दिन से ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो रही थे, जिसकी सूचना केस्को कर्मचारियों को दी गई लेकिन सुनवाई नहीं की। जिससे बड़ी घटना हो सकती थी।
घर छोड़कर भागे लोग
घर के सामने लगे में ट्रांसफार्मर में लगी आग से स्थानीय लोग परेशान रहे। 3 घरों के लोग घर छोड़कर मोहल्ले के अन्य घरों में चले गए। ट्रांसफार्मर में लगी आग से लोग अब ट्रांसफॉर्मर हटाने की बात कर रहे हैं। सभी का कहना है कि आए दिन ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट होते हैं और लोगों को जान डर के साये में बीत रही है।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।