दर्जनों पदाधिकारियों ने छोड़ा भाकियू लोकशक्ति का साथ दिया त्याग पत्र।

किसान संगठनों मे उठापटक का सिलसिला जारी
 
इस्तीफा देते सदस्य

दर्जनों पदाधिकारियों ने छोड़ा भाकियू लोकशक्ति का साथ दिया त्याग पत्र।

*किसान यूनियन के संगठनों में आजकल हो रही है जबरदस्त उठापटक*

*कहीं कार्यकर्ता छोड़ रहे हैं पद तो कहीं किसी का पदभार किसी अन्य को सौंपा जा रहा है।*

हापुड़ जनपद में भाकियू संगठनों में जबरदस्त भगदड़ की स्थिति दिखाई दे रही है। संगठनों में जोड तोड और त्याग पत्र का मानो सैलाब सा आ गया है।

इसी क्रम में भाकियू लोक शक्ति के अनेकों पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह को संबोधित ज्ञापन शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष सहित प्रेषित करते हुए घोषणा की कि भविष्य में हमारा भाकियू लोक शक्ति संगठन से कोई लेना देना नहीं रहेगा।

जिसमें नीटू खेड़ा, सिराजुद्दीन सैफी, सलाउद्दीन सैफी, युद्ध वीर सिंह, अनिल शर्मा, भूषण शर्मा, 
विजय शर्मा, बिजेंद्र यादव, सुखपाल सिंह, प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान शीशराम सिंह, यामीन सैफी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*मनोज कुमार की रिपोर्ट*