तीर्थ नगरी में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया गंगा मेले का निरीक्षण

तीर्थ नगरी में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया गंगा मेले का निरीक्षण
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गंगा दशहरा मेले की व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण। तीर्थ नगरी बृजघाट पर साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिशासी अधिकारी को बताया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी तैनात रजिस्टर् में प्रतिदिन मिलनी चाहिए। यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि तीर्थ नगरी बृजघाट पर गंगा दशहरा पर्व को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक को लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कहीं पर भी ट्रैफिक एक जगह इकट्ठा ना हो। और वाले श्रद्धालुओं को सचेत कर बताया कि सड़क पर अस्थाई रूप से अपनी गाड़ी ना पार्क करें। गाड़ी पार्क के लिए पार्किंग का उपयोग करें। गंगा दशहरा पर्व पर आने वाली सभी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। व आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है। जिससे बैरिकेडिंग से आगे कोई भी श्रद्धालु स्नान ना करें।तीर्थ नगरी बृजघाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के पर्व को लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था टॉयलेट,फायर ब्रिगेड, व मेडिकल की व्यवस्था कि गई है। गंगा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा किनारे लगे कैमरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसमें सम्मिलित (जिलाधिकारी) मेधा रूपम, (गढ़मुक्तेश्वर) उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी (मुख्य विकास अधिकारी) प्रेरणा सिंह, (पुलिस अधीक्षक) दीपक भूकर,व (अपर पुलिस अधीक्षक) सर्वेश कुमार मिश्रा (क्षेत्राधिकारी) पवन कुमार अधिशासी अधिकारी संजीवन राम कोतवाल अभिनव पुंडीर (चौकी प्रभारी) अमित सिंह आदि पुलिस/प्रशासन मौजूद रहे।
*रिपोर्टर-:संदीप