दिबियापुरः परमिशन लेकर ही दुर्गा प्रतिमा की करें स्थापना, बैठक में दिए गए निर्देश

 बैठक में दिए गए निर्देश
 
dibiyapur
दिबियापुर


हल्ला बोल, दिबियापुर। दुर्गोत्सव की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही हैं। इसी को लेकर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव और थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा के द्वारा थाना दिबियापुर में नवरात्र में माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने वाले श्रद्धालुओं की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में निर्देश दिए गए कि मूर्ति स्थापना परमिशन लेकर ही करें। मार्ग और यातायात अवरूद्ध न करें। बिजली के तारों से बचाव रखें। मीटिंग में मुख्य रूप से कमलेश पोरवाल, विकास अवस्थी, धर्मेंद्र गुप्ता, मनू पांडेय, कृष्ण, आदर्श शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।