6 जून को आगरा में प्रेसीडेंट कोविंद के साथ नजर आ सकते हैं सीएम योगी

हल्ला बोल, प्रदेश डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद दो दिन बाद यानी 6 जून को आगरा में एकसाथ एक ही मंच के नीचे नजर आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने के बाद पहली बार 6 जून को मथुरा आ रहे हैं। पहले कार्यकाल में सीएम योगी यहां पर 24 बार आए थे। इस बार दो दिन के मथुरा प्रवास पर आने की संभावना है। 6 जून को वृंदावन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 7 जून को दोपहर बाद मथुरा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
कुछ इस तरह है सीएम का संभावित दौरा
- 06 जून को आगरा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की अगुवाई करेंगे।
- शाम 6 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर वृंदावन पवन हंस पर उतरेगा।
- गोपालखार स्थित श्री गुरु चरण सेवाधाम आश्रम में अष्टम श्री ब्रह्मोत्सव एवं गुरुदेव भगवान के विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे।
- शाम लगभग 7 बजे मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में हृदय रोगियों के लिए तैयार हुई अत्याधुनिक कैथलैब का लोकार्पण करेंगे।
- कैथलैब लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित भी करेंगे।
- कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।
- वेटरनेरी कॉलेज के अतिथि गृह में उनका रात्रि विश्राम रहेगा।
- 07 जून को वह ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे।
- बरसाना में संत विनोद बाबा से भेंट करेंगे।
- बरसाना में ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद बोर्ड की बैठक भी प्रस्तावित है।
- मुख्यमंत्री रमणरेती महावन के पास रसखान समाधि पर कराए गए विकास कार्यों का भी अवलोकन करेंगे।
हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो हमारे साथ निशुल्क रूप से सेवा देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में साथ दे सकें। हमसें जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल, अपना नाम और जिला लिखकर व्हाट्सएप करें।