बर्रा 2 स्थित मिडास कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

ब्लड डोनेशन कैंप
 
blood
barra

कानपुर, हल्ला बोल। बर्रा 2 स्थित मिडास कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ये आयोजन वरदान फाउंडेशन और रीजेंसी हॉस्पिटल के बैनरतले किया गया। यहां बड़ी संख्या में सुबह 9 बजे से ही लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचने लगे। रक्तदाताओं को ब्लड डोनेट करने के बाद सटिपिफकेट भी दिया गया। कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ब्लड की कमी के कारण हर साल लाखों मौते हो जाती हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम के जििरए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया है।

हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।