आजादी के उत्सव व जन्माष्टमी पर विक्टरी वन अमारा में दिखा अलग उत्साह
सप्ताह को त्योहारों मे बदला...
Updated: Aug 21, 2022, 12:20 IST

त्योहार, महोत्सव
MONIKA, LUCKNOW, HALLA BOL.आजादी की 75वीं वर्षगांठ , हम सभी विक्टरीवन अमारा निवासियो ने धूम धाम से मनाया जिसमें श्री जसपाल सिंह रावत जी ने झंडा फहरा कर सभी निवासियो को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाया ॥ इतना ही नहीं , विक्टरी वन अमारा के निवासियो ने पूरे सप्ताह को त्योहारो में बदल दिया जिसमें 15 अगस्त की शाम को इंडी स्कूल ओफ़ म्यूज़िक के सभी बच्चों की पर्फ़ॉर्मन्स हुयी , 18 अगस्त को मिमोसा क्लब में श्रीकृष्णा जन्मोत्सव , डेवोशनल ग्रूप के सौजन्य से बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से अर्चना रावत , नीलम शर्मा , बीना झा के देख रेख में कीर्तन भजन हुआ जहाँ रितु पोसवाल, तुष्टि, निकिता, नीलम , अर्चना , सुनीता ने बहुत बेख़ूबी से मंडप को सजाया । वीनु , गगन , मायरा ने बहुत सुंदर झांकी करके सबके मन को लुभा लिया ॥ इतना ही नहीं , 19 अगस्त की शाम को सभी बच्चों ने अनेक अनेक तरीक़े की स्टेज पर्फ़ोर्मन्स किए जिसमें नूपुर मोनिका ने कुछ बच्चों से पूरा गीता सार , रेणु विश्वनाथ ने श्रीकृष्णा लीला , मयंक और सागर ने पूरे मंच का संचालन किया ॥ डेवोशनल ग्रूप व सभी सॉसायटी निवासियो के मदत से बहुत सारे फ़ूड स्टॉल का आयोजन किया गया था जिसमें सबलोग इस उत्सव का भागीदार बने ॥ जितने बच्चों ने भागीदारी ली थी , सबको सुंदर सुंदर गिफ़्ट्स प्रदान किया गया ॥
इंडी स्कूल ओफ़ म्यूज़िक , B -004 जिसमें सभी बच्चों को गिटार , कीबोर्ड , पियानो , ड्रम्स , गाना , राग , स्टेज पर्फ़ॉर्मन्स सिखाया जाता है , इस संस्था का किसी भी प्रोग्राम में विशेष योगदान रहता है और उनके संस्था की निदेशिका सुनीता गुप्ता के बात चित से हमें लगा कि उनके म्यूज़िक स्कूल का हर प्रोग्राम में हमेसा साथ रहेगा ॥