क्वींज ग्रुप के तीज महोत्सव में अलका शाह बनीं मिस तीज

हल्ला बोल, लखनउ। तीज महोत्सव को लेकर क्वींज़ गुप लखनऊ ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अलका शाह को मिस तीज चुना गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने शायरी, भजन, चुटकुले, डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के बारे में जारी देते हुए संस्थ्ज्ञा की मोनिका गंगवार ने बताया कि सावन की महीने में हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले सात साल से ये कार्यक्रम हमारा ग्रुप आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता, शिप्रा पटेल, तृप्ति पूरी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।