45 वर्षीय व्यक्ति गंगा स्नान करते समय गंगा में समाया, पुलिस और गोता खोर लगे तलाश करने में
May 16, 2023, 22:50 IST

45 वर्षीय व्यक्ति गंगा स्नान करते समय गंगा में समाया, पुलिस और गोता खोर लगे तलाश करने में।
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
स्नान करते समय श्रद्धालु गंगा में डूबा , लापता
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट तीर्थ धाम पर नोएडा से मुकेश पाल अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने आया था जहां मंगलवार को गंगा स्नान करने के दौरान मुकेश गहरे जल में समा गया।
अंधेरा होने पर भी बृजघाट चौकी प्रभारी लगे हैं मुकेश पाल की तलाश में गंगा में गोताखोर लगाकर जुटे हुए हैं